गाजियाबाद: सड़क पर लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, स्कूटी टकराने पर लड़के की पुलिस के सामने जमकर धुनाई

0
High voltage drama of girls on the road in Ghaziabad
Image: High voltage drama of girls on the road in Ghaziabad (Source: Social Media)

आजकल की लड़किया सच में ही हर कदम पर लडको से बराबरी कर रही है।ऐसी ही एक खबर आ रही है गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके के सेक्टर 23 से जहा पर 2 लड़कियों ने एक लड़के को बुरी तरह दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया ।

बता दे कि स्कूटी टकराने के बाद लड़का और इन लड़कियों में पहले तो विवाद हुआ फिर बाद में इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया दोनों लड़कियों ने उस व्यक्ति को बुरी तरह से पीट दिया 

बता दें कि पुलिस की मौजूदगी में भी लड़कियां चुप नही हुई बल्कि पुलिस ने कई बार उन्हें छुड़ाने का प्रयत्न किया जिसमे वे फिर पुलिस से हाथ छुड़वाकर उस व्यक्ति को मारने लगती ।

इस सम्पूर्ण घटना का वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमे लड़का बार बार बचने का प्रयत्न करता हुआ नजर आ रहा है और लड़किया उसे मारे जा रही हैं।

वो भागते हुए बचने की कोशिश करता है किंतु फिर उसे लड़कियों द्वारा घेर कर मार लिया जाता है। बता दे कि ये मामला पुलिस के पास अभी किसी भी पक्ष ने दाखिल नहीं करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here