उत्तराखंड: होटल में मृत मिला सेना के जवान, छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी कर लौट रहा था जवान

0
Indian Army jawan Chanchal Singh found dead in hotel
Image: Indian Army jawan Chanchal Singh found dead in hotel (Source: Social Media)

एक बडी संदिग्ध और दुखद खबर आ रही है उत्तराखंड के टनकपुर इलाके से जहा पर स्थित एक होटल रूम में सेना के जवान के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है जिसके बाद पुलिस को इस ख़बर की सूचना दी गई।

सम्पूर्ण मामला यह है कि सेना जवान का नाम चंचल सिंह था जो कि बंगाल इंजीनियरिंग में जवान थे उनके पिता का नाम भगवान सिंह था वह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के आगरा बिगरा गांव से थे ।

बता दें कि जवान चंचल सिंह हाल फिलहाल में ही पंजाब से अपने घर छुट्टी आए हुए थे जैसे ही छुट्टी पूरी हुई तो वे वापस पंजाब की ओर जा रहे थे तो वे विराम के लिए सोमवार को टनकपुर के एक होटल में रुक गए जहां अगले दिन होटल स्टाफ द्वारा उन्हें जगाने का प्रयास किया गया तो वे नही उठे

 फिर होटल के मालिक ने पुलिस को फोन करके बुलाया जब अंदर देखा तो तो जवान चंचल सिंह का शव मिला उसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भी ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।

बता दें कि जवान के परिवार में सिर्फ उनकी भाई और भाभी ही हैं बता दें कि उनके रूम से कुछ शराब की बोतले भी मिली उनके पास से मिली आईडी कार्डों से ही उनकी पहचान हो पाई।पुलिस द्वारा उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद ही उनकी मौत का रहस्य खुलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here