अक्सर लोगों को ऐसा अधिकारी चाहिए होता है जो कि उनके बीच में रहकर उनकी दुविधा और समस्या को सुनें और उन्हें महसूस भी करें। ऐसे ही एक आईएएस अधिकारी हैं जिनका नाम मयूर दीक्षित है बताया जा रहा है कि मयूर दीक्षित रुद्रप्रयाग के डीएम हैं
जो कि बीते दिन एक बस मैं अपने अधिकारियों के साथ बैठकर बहुउद्देशीय शिविर में शामिल हुए बता दें कि मयूर दीक्षित को लोग अपने आसपास पाकर हैरान हो गए बता कि मयूर दीक्षित अपने अधिकारियों के साथ एक आम आदमी की तरह बस से सफर कर रहे थे जोकि एक शिविर में शामिल होने के लिए जा रहे थे बताया जा रहा है कि उसके बाद उन्होंने सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ में थे मिल भी खाया।
बताया जा रहा है कि उनके साथ साथ कई सारे अधिकारी भी बस में सफर कर रहे थे जिनमें सीडीओ नरेश कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी यशवंत सिंह चौधरी सहित कृषि, उद्यान, जलसंस्थान, जलनिगम, लोनिवि, पीएमजीएसवाई भी शिविर में शामिल हुए।
शिविर में लोगों ने अपनी समस्याएं डीएम के सामने रखी और डीएम और अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उसी समय उनका हल भी किया गया बता दें कि इसके बाद वह उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली फाफज का दौरा भी किया जिसमे उन्होंने बच्चो के साथ मिलकर मिड डे मील खाया और स्कूल से रिपोर्ट भी मांगी।
बता दें कि उनके इस शानदार पहल के द्वारा लोगों की तरफ से उन्हें काफी सराहना मिल रही है जिसके बाद लोग उन्हें अपने बीच में पाकर सहज महसूस करने लगे लोगों ने उनकी काफी तारीफ की बताया जा रहा है कि उनके इस पहल के कारण सरकारी विभाग का खर्चा कम तथा अपने अधिकारियों के साथ तालमेल में अच्छा सुधार आया।






