उत्तराखंड: कांवड़ लेने हरिद्वार आए सेना के जवान को पीट-पीटकर मार डाला

0
Army jawan who came to Haridwar to take Kanwar was beaten to death
Army jawan who came to Haridwar to take Kanwar was beaten to death (Image Credit: Social Media)

इन दिनों हरिद्वार में कावड़ मेला चल रहा है जिसमें तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं कावड़ियों के साथ लगातार बुरी बुरी घटनाएं सामने आ रही है बता दें कि इस बार ऐसे ही एक घटना सामने आए हैं जिसमें एक भारतीय सेना के जवान की जान चली गई

यह दुखद खबर सामने आ रही है उत्तर प्रदेश के सिसौली गांव निवासी कार्तिक की जो कि भारतीय सेना के जाट रेजीमेंट से ताल्लुक रखते हैं बता दे कि वह अपने एक दोस्त के साथ कावड़ यात्रा करने गए थे जहां उनके बेरहमी से हत्या कर दी गई बता दें कि उनका हरियाणा के कावड़ियों के साथ वाद विवाद हुआ जिसके कारण कुछ संदिग्ध लोगों ने उन पर हमला शुरू कर दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे|

बता दें कि अभी कार्तिक की उम्र 25 वर्ष की थी उनके पिता का नाम योगेंद्र बताया जा रहा है बता दे कि वे जाट रेजीमेंट के जवान थे जो कि हाल ही में छुट्टी आए थे उनकी पोस्टिंग गुजरात में थी वह बीते भी नहीं काम के लिए छुट्टियां लेकर आए थे।

कार्तिक अपने गांव के एक दोस्त ओमेंद्र सिंह के साथ बाइक पर कावड़ यात्रा करने निकले थे वह मंगलवार को जैसे ही हाईवे पर नगला इमरती गांव के मोड़ पर बने फ्लाईओवर पर पहुंचे तो हरियाणा की कुछ कावड़ियों के साथ उनका वाद विवाद हो गया कुछ ही क्षण में यह वाद विवाद हाथापाई पर उतर आया जिसमें उन कांवरियों ने कार्तिक पर हमला कर दिया

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और कार्तिक को अस्पताल में भर्ती कराया किंतु हायर सेंटर ले जाते समय कार्तिक ने दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस विभाग में सब को अपने हिरासत में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बता दें कि पुलिस जांच पड़ताल की 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके परिवार के परिजन और उनके गांव वाले यह खबर सुनकर दंग रह गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है साथ ही पूरा गांव में मातम छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here