उत्तरप्रदेश: इन छात्रों को योगी सरकार का गिफ्ट, हायर एजुकेशन का उठाएगी खर्चा

0
Yogi government's gift to these students, will bear the cost of higher education
(फोटो साभार: CM योगी आदित्यनाथ / ट्विटर)

योगी सरकार ने यूपी के एससी वर्ग के मेधावी छात्रों को अपनी आगामी पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है बताया जा रहा है कि एससी वर्ग के मेधावी छात्रों को अपनी आने वाली पढ़ाई के लिए अब यूपी सरकार का साथ मिलेगा बताया जा रहा है कि यूपी सरकार द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की जाएगी जिसमें एससी वर्ग के मेधावी छात्रों के उच्च शिक्षा का पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में मुफ्त शिक्षा देने की बात कही थी जिसके अनुसार अब एससी वर्ग के लिए यूपी सरकार नई सौगात लाई है जिसमें बताया जा रहा है कि अब उच्च शिक्षा का संपूर्ण खर्चा यूपी सरकार उठाएगी।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना के आधार पर राज्य और राष्ट्र स्तरीय में परीक्षा में टॉप करने वाले दो दो एससी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चुना जाएगा जिनमें उनकी आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए संपूर्ण खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा इसी योजना के तहत समाज कल्याण विभाग में उत्तर प्रदेश के 250 नेशनल इंस्टिट्यूट को चिन्हित किया है

यूपी सरकार ने छात्र छात्राओं के लिए करीबन 500 करोड रुपए का बजट आवंटित किया है जिसमें छात्रों का रहना खाना पीना और छात्रावास की व्यवस्था की जाएगी 

इसके साथ ही बता दें कि 2012 से 2017 तक सपा सरकार में कुल 76 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई इसमें बाद में एससी वर्ग की छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी थी बाद में जब योगी सरकार ने प्रदेश की कमान संभाली तो एक बार फिर से एससी वर्ग की छात्रवृत्ति को शुरू कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि इस बार 1 करोड़ 14 लाख विद्यार्थियों को इस सुविधा से लाभान्वित किया गया साथ में सरकार अब अनुसूचित जाति के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए एक नई योजना बना रही है बताया जा रहा है कि इसमें गोरखपुर में 12 करोड़ की लागत से पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण बनाया जाएगा जिसमें अनुसूचित जाति के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here