उत्तराखंड: सेल्फी के शौक ने ली महिला की जान, तोता घाटी के पास खाई में गिरने से मौत

0
Woman taking selfie near tota ghati dies after falling into ditch
Woman taking selfie near tota ghati dies after falling into ditch (Source: Social Media)

उत्तराखंड में कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों ने लापरवाही के कारण अपनी जान गवाई है अक्सर लोग सेल्फी लेने के चक्कर में इतना डूब जाते हैं कि उन्हें आसपास के स्थानों पर मंडरा रहे खतरे भी नहीं दिखाई देते ऐसा ही एक और मामला सामने आया है देवप्रयाग के समीप तोता घाटी से जहां पर बता दे कि एक औरत सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में जा गिरी

बता दे कि मृतका का नाम प्रियंका था जोकि मुरादाबाद की निवासी थी बता दे कि प्रियंका अपने पति राहुल सैनी के साथ चार धाम की यात्रा कर वापस लौट रही थी जबकि मंगलवार को रात 7:45 बजे पुलिस को खबर मिली थी सौड़ पानी के घाटी में एक महिला खाई में गिर गई है

जिसके तुरंत बाद पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम की सहायता के साथ तलाशी अभियान शुरू किया गया जिसके बाद बहुत ढूंढने के प्रयास से उसका शव बरामद कर लिया गया मुश्किल से महिला का शव ऊपर लाया गया।

कोडियाला के थाना प्रभारी रविन्द्र डोभाल ने बताया कि महिला की जान सेल्फी लेने के चक्कर में गई बता दें कि महिला तोता घाटी के पास सेल्फी ले रही थी जिसमें अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here