Home उत्तराखंड उत्तराखंड: UKSSSC ने 8 भर्ती परीक्षाओं पर लगाई रोक

उत्तराखंड: UKSSSC ने 8 भर्ती परीक्षाओं पर लगाई रोक

0
UKSSSC bans 8 recruitment exams including police constable and forest guard
UKSSSC bans 8 recruitment exams including police constable and forest guard (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन अक्सर भ्रष्टाचारियों और अराजक तत्वों के कारण उत्तराखंड के युवा सरकारी में सेवा करने से अछूते रह जाते हैं बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

बता दें कि पेपर लीक होने के कारण उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पटवारी समूह ग फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस हेड कांस्टेबल जैसे अनेक भर्तियों की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है जिसके कारण राज्य के युवाओं का सपना टूट चुका है।

गौरतलब है कि फॉरेस्ट गार्ड लेखपाल पटवारी और पुलिस कांस्टेबल जैसे 8 भर्ती प्रक्रिया पर सबसे ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था कुल 3 लाख युवा इन भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि राज्य सरकार ने कुल 4200 पदों के लिए भर्ती निकाली थी जिसमें से सभी भर्ती प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी थी सिर्फ लिखित परीक्षाएं ही रह गए थे जिसके कारण युवा काफी खुश थे किंतु उतराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उन्हें एक बहुत बड़ा झटका दे दिया गया पेपर लीक होने के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह फैसला लिया।

 बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा देने से पहले शासन को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया था कि हमारे पास कोई परीक्षा नियंत्रक नहीं है जिसके चलते हुए हम आठ परीक्षाओं पर रोक लगा रहे हैं

 आगामी परीक्षा तभी होगी जब कोई नया परीक्षा नियंत्रक आएगा अभी दिसंबर में ही नारायण सिंह डागी जोकि पूर्व परीक्षा नियंत्रक थे उन्हें सेवा निर्मित कर दिया गया उनके बाद से अभी तक सचिव ही परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार संभाल रहे थे ।

मालूम हो कि पुलिस कॉन्स्टेबल समूह ग लेखपाल पटवारी और राजस्व विभाग जैसे अनेक विभागों में 4200 विज्ञप्ति जारी हुई थी जिसमें से आवेदन और कुछ भर्ती करें प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी थी लेकिन परीक्षा नियंत्रक ना होने के कारण और पेपर लीक हो जाने के कारण उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 8 परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

यह 8 परीक्षाएं और विज्ञप्तियों की संख्या निम्नलिखित है –

894 की विज्ञाप्ति फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में,

520 की विज्ञप्ति पटवारी लेखपाल भर्ती में,

1521 की विज्ञप्ति पुलिस कांस्टेबल में,

272 विज्ञप्ति पुलिस एसआई भर्ती में,

200 की विज्ञप्ति लैब असिस्टेंट भर्ती में,

662 की विज्ञप्ति स. लेखाकार री एग्जाम में

76 की विज्ञप्ति उत्तराखंड जेई भर्ती में,

100 की विज्ञप्ति गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती में,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here