भारतीय सेना के जवान जेसीओ भागलपुर के निवासी लाल निरंजन उर्फ नीरज चौधरी का निधन हो गया बता दें कि वह भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर के रहने वाले थे वह ब्रेन हेमरेज जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे परिजनों के अनुसार उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
नीरज कुमार चौधरी बॉलीबोल के खिलाड़ी थे उनका स्पोर्ट्स कोटा के जरिए बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुई थी नीरज कुमार चौधरी के परिवार में एक बेटा है जिसका नाम बिट्टू कुमार है वह भी अपने पिता की तरह बॉलीबॉल खेलता है। परिजनों को जब उनकी शहादत की खबर मिली तो परिवार में शोक की लहर जागृत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।।
नीरज कुमार चौधरी की हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में पोस्टिंग हुई थी जहां पर बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को उन्होंने तवांग क्षेत्र में ड्यूटी करते वक्त अपने प्राण त्याग दिए वहीं मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके मूल गांव पहुंचाया गया।
जहां पर जब उनका पार्थिव शरीर उनके परिजनों ने देखा तो वह जोर से रोने लगे बता दे कि उनके अंतिम विदाई में हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई थी सभी नम आंखों से उन्हें विदाई दे रहे थे और भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे उनकी अंतिम विदाई में हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
यही उनकी अंतिम यात्रा में दानापुर क्षेत्र के अधिकारी भी साथ रहे इसके पश्चात उन्हें गंगा घाट पर सैनिक सम्मान सहित विदाई दी गई बता दे उनके अंतिम संस्कार में जिला परिषद मोइन राईन पूर्व जिला परिषद के सदस्य घंटू सिंह भाजपा नेता प्रभुनंदन चौधरी, रूपेश कुमार रूप भी मौजूद रहे सभी ने नम आंखों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी