वायुसेना को मिली बड़ी उपलब्धि, Pinaka मिसाइल के अपग्रेड रॉकेट का सफल परीक्षण

0
Big achievement for the Air Force, successful test of the upgraded rocket of Pinaka missile
Image Credit: dpi.drdo | Instagram

 भारतीय फाइटर विमान लगातार अपनी सफल परीक्षणों के साथ पूरे विश्व भर में अपनी शक्ति का लोहा मनवा रहे हैं वही इस श्रेणी में जैसलमेर जिले के फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय द्वारा बनाया हुआ पिनाका मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया भारतीय द्वारा बनाया हुआ पिनाका mk1 मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण के दौरान डीआरडीओ और भारतीय सेना के उच्च अधिकारी मौजूद रहे पिनाका ने अपनी शक्ति का बखूबी प्रदर्शन दिखाया पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुए इस सफल परीक्षण के बाद बताया जा रहा है कि अभी यह परीक्षण आने वाले दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा।

बताया जा रहा है कि मिसाइल ने 45 किलोमीटर दूर अपने टारगेट को सफलतापूर्वक हिट किया इस मिसाइल में तकरीबन 100 किलो एम्युनेशन लोड हो सकता है वही इसकी ताकत की बात करें तो यह किसी भी सतह से सटीक निशाने लगाने की क्षमता रखता है पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुए सभी परीक्षणों में इसने सटीक निशाने लगाए हैं जो कि बताता है कि पिनाका mk1 मिसाइल कितनी खतरनाक है।

बता दे कि डीआरडीओ द्वारा 1980 में पिनाका प्रोजेक्ट मिसाइल की शुरुआत हुई थी तकरीबन 10 साल के कड़ी मेहनत के बाद पिनाका मार्क वन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया पिनाका सिस्टम में कुल 6 बैटरी लॉन्चिंग थे पिनाका सिस्टम को गाइडेड मिसाइल के रूप में इस्तेमाल किया गया है

वहीं आवश्यकता अनुसार नई नई चीजों का प्रयोग भी मिसाइल में किया गया है इस मिसाइल में आधुनिक सिस्टम से सभी सुविधाएं दी गई है इसके साथ ही पिनाका मिसाइल में 100 किलो एम्युनेशन रखने की भी क्षमता है वही इस मिसाइल की लंबाई 15 फुट है और वजन 280 किलो है।

बता दें कि पिनाका मार्क वन 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान प्रयोग किया गया था जिसके बाद से इसके आने वाले नए वर्जन का इंतजार भी भारतीय सेना द्वारा किया जा रहा था अब इसी पिनाका सिस्टम प्रणाली में पिनाका मार्क 1 का अपग्रेड वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण भी कर लिया गया है

जिसके बाद से भारतीय सेना की ताकत अब दोगुनी हो जाएगी इस पिनाका मिसाइल की खासियत यह है कि यह एक बार अपने निशाने को टारगेट करके अपनी दिशा भी बदल सकता है साथ ही इस पिनाका मिसाइल से कोई भी टैंक बंकर गाड़ी बेड़े और तोप पर सटीक से निशाना लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here