अफगानिस्तान के एक मस्जिद में बीते शुक्रवार को आत्मघाती हमला हो गया जिसमें कुल 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हैं बताया जा रहा है कि इसी हमले में बड़े मौलवी मुल्लाह मुजीब रहमान अंसारी की भी मौत हो गई है हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।
खबरें निकल कर सामने आ रही है किया हमला अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट के खुरासान समूह ISK ने कराया है बता दें कि हमला हैरांत प्रांत के ग़ज़रगांह मस्जिद पर हुआ बता दें कि उस समय वहां उपमंत्री मोलना अब्दुल गनी अधिकारीक बैठक के लिए गए हुए थे।
हैरांत प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता हमीदुल्लाह मोटावकील ने बताया कि हमला गजरगाह मस्जिद पर हुआ उस समय वह अधिक संख्या में नमाजी नमाज पढ़ रहे थे उन्हीं में मौलवी मुल्लाह मुजीब रहमान अंसारी भी थे तब तक वहां पर आत्मघाती हमला हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई।
At least 18 people were killed, including Mawlawi Mujeeb Rahman Ansari, and 23 others were wounded in the blast that occurred today at Guzargah mosque in Herat province, said the governor's spokesman Hamidullah Motawakil. https://t.co/d2w3qsdHEd
— TOLOnews (@TOLOnews) September 2, 2022
बता दें कि मौलवी मुलगा मुजीब रहमान अंसारी एक कट्टर सोच रखने वाला मौलवी था उसकी उम्र 38 वर्ष थी उसने अपने एक बयान में कहा था कि अगर कोई इस्लामी शासन के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसका सर कलम कर देना चाहिए
बता दें कि इस हमले के पीछे ISKP का हाथ माना जा रहा है 31 अगस्त को ISKP और तालिबानियों के बीच खूनी झड़प हुई थी जिसमें ISKP के तीन आतंकियों को तालिबानियों ने मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद ISKP ने कहा था कि हम इस मौत का बदला जरूर लेंगे बता दें कि तालिबान और ISKP में अक्सर खूनी जंग होती रहती हैं