अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 18 की मौत, हत्या का फतवा देने वाले मूल्ला अंसारी भी मरा

0
18 killed in suicide attack in Afghanistan
18 killed in suicide attack in Afghanistan (Image Credit: TOLOnews)

 अफगानिस्तान के एक मस्जिद में बीते शुक्रवार को आत्मघाती हमला हो गया जिसमें कुल 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हैं बताया जा रहा है कि इसी हमले में बड़े मौलवी मुल्लाह मुजीब रहमान अंसारी की भी मौत हो गई है हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।

खबरें निकल कर सामने आ रही है किया हमला अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट के खुरासान समूह ISK ने कराया है बता दें कि हमला हैरांत प्रांत के ग़ज़रगांह मस्जिद पर हुआ बता दें कि उस समय वहां उपमंत्री मोलना अब्दुल गनी अधिकारीक बैठक के लिए गए हुए थे।

हैरांत प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता हमीदुल्लाह मोटावकील ने बताया कि हमला गजरगाह मस्जिद पर हुआ उस समय वह अधिक संख्या में नमाजी नमाज पढ़ रहे थे उन्हीं में मौलवी मुल्लाह मुजीब रहमान अंसारी भी थे तब तक वहां पर आत्मघाती हमला हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई।

बता दें कि मौलवी मुलगा मुजीब रहमान अंसारी एक कट्टर सोच रखने वाला मौलवी था उसकी उम्र 38 वर्ष थी उसने अपने एक बयान में कहा था कि अगर कोई इस्लामी शासन के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसका सर कलम कर देना चाहिए

बता दें कि इस हमले के पीछे ISKP का हाथ माना जा रहा है 31 अगस्त को ISKP और तालिबानियों के बीच खूनी झड़प हुई थी जिसमें ISKP के तीन आतंकियों को तालिबानियों ने मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद ISKP ने कहा था कि हम इस मौत का बदला जरूर लेंगे बता दें कि तालिबान और ISKP में अक्सर खूनी जंग होती रहती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here