उत्तराखंड की रिया बनी NEET परीक्षा 2022 की उत्तराखंड टॉपर, आप भी दे बधाई

0
Riya of Uttarakhand became Uttarakhand topper of NEET exam 2022, congratulations to you too
Riya of Uttarakhand became Uttarakhand topper of NEET exam 2022, congratulations to you too (Image Credit: Social Media)

हाल ही में नीट की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं देश के कई युवाओं ने इस परीक्षा को पास करके सफलता को हासिल किया है 

वही अपने प्रदेश उत्तराखंड की बात करें तो बता दें कि यहां से राज्य के नैनीताल जिले के निवासी रिया खनायात ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है बता दें कि यह रिया खनायत ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में नीट की परीक्षा को पास किया है बता दे की रिया खनायत ने उत्तराखंड प्रदेश में पहला स्थान और ऑल इंडिया में 77 वीं रैंक हासिल की है।

बता दें कि रिया ने यह सफलता 700 अंकों के साथ व 99.99 परसेंटेज के साथ सफलता प्राप्त की है वही उनके परिवार में खुशी का माहौल है साथ ही समूचे उत्तराखंड को उन पर गर्व है।

बता दे कि रिया का मूल गांव नैनीताल जिले के खनायात धड़ा बैल पड़ाव है बता दें कि रिया ने प्रदेश में पहला स्थान और ऑल इंडिया लेवल पर 77 वी रैंक हासिल की है वर्तमान में रिया देहरादून के नई बस्ती क्लेमेंटाउन में रहती हैं उन्होंने यहीं से अपनी शिक्षा प्राप्त की है।

बताया जा रहा है कि रिया ने 12वीं की परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन से पास की है वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं। आपको बता दें कि रिया के पिताजी पुष्कर सिंह खनायत भारतीय सेना में रिटायर ऑनरेरी कैप्टन है वही उनकी मां कला खनायत एक ग्रहणी है रिया का कहना है की मेरी इस सफलता का सारा श्रेय मेरे माता-पिता और गुरुजनों को जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here