बड़ी खबर: उत्तराखंड में UKSSSC की ये 23 परीक्षाएं कराएगा UKPSC

0
UKPSC will conduct these 23 exams of UKSSSC in Uttarakhand
UKPSC will conduct these 23 exams of UKSSSC in Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के कैबिनेट बैठक में यूकेएसएसएससी की परीक्षाओं को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है बताया जा रहा है कि अब यूके एसएससी की परीक्षाएं अब यूके एसएससी संपन्न नहीं कराएगा बल्कि अब जितनी भी परीक्षाएं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करवाता था वह सभी परीक्षाएं अब लोक सेवा आयोग संपन्न कराएगा।

 बता दे कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक बुलाई थी जिसमें कुल 18 प्रस्ताव रखे गए थे इन्हीं प्रस्तावों में से कार्मिक विभाग ने समूह ग की भर्ती को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है बताया जा रहा है कि कार्मिक विभाग सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि यूकेएसएससी द्वारा कराए गए परीक्षाओं को अब लोक सेवा आयोग संपन्न कराएगा।

बता दे कि लोक सेवा आयोग कुल 7000 पदों पर वैकेंसी जारी करेगा बता दें कि परीक्षा रद्द होने वाली परीक्षाओं में पदों की संख्या 700 है वही 5340 पद ऐसे हैं जिनमें केवल विज्ञापन प्रकाशित हुआ था और अभी जिन पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया जाना है उनकी संख्या 1187 है।

यह पद जल्द से जल्द भरे जाएंगे बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुल 5 परीक्षाएं रद्द की गई थी जो कि वाहन चालक भर्ती, अनुदेशक, कर्मशाला अनुदेशक भर्ती, मत्स्य निरीक्षक भर्ती, मुख्य आरक्षी, दूरसंचार पुलिस भर्ती, पुलिस रैंकर्स (उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर) की हैं।

इसी के साथ-साथ जो भर्ती परीक्षाएं लोक सेवा आयोग को संपन्न कराने को दी गई हैं वह निम्नलिखित हैं –

पटवारी-लेखपाल भर्ती

बंदी रक्षक भर्ती

पर्यावरण पर्यवेक्षक

प्रयोगशाला सहायक भर्ती

मानचित्रकार भर्ती

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती

सिविल

विद्युत

यांत्रिक जेई भर्ती

अन्वेषक कम संगणक

सहायक सांख्यिकी अधिकारी

पुलिस कांस्टेबल-पीएसी

आईआरबी

अग्निशामक भर्ती

कृषि

पशुपालन

उद्यान (स्नातक) भर्ती

सहकारिता पर्यवेक्षक भर्ती

गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती

सहायक लेखाकार

 लेखा परीक्षक भर्ती

 कनिष्ठ सहायक भर्ती

वैयक्तिक सहायक भर्ती

सहायक लेखाकार भर्ती

व्यवस्थापक

 व्यवस्थाधिकारी भर्ती

 स्केलर(वन विभाग) भर्ती

 उप निरीक्षक पुलिस

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here