कश्मीर पुलिस के IG का बयान,कश्मीर से अभी खत्म नहीं हुआ आतंकवाद..

0
terrorism is not over from Kashmi

श्रीनगर: कश्मीर पुलिस की IG विजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर का आतंक वाद से मुक्त होना संभव नहीं है।श्री नगर में आतंकी समय समय में आते रहते हैं और कुछ बड़े हमलों की प्लानिंग करते रहे है। लेकिन उनको उनके अंजाम पर कामयाब होने से पहले ही निस्तानाबूत कर दिया जाता है। IG विजय कुमार ने यह भी बताया कि आतंकी अपने ठिकाने बदलते रहते हैं।इसका मतलब यह नही हो सकता कि जहां हमले नहीं होते वहां आतंकी नहीं होते। आतंकी कहीं भी छुपे हो सकते हैं और एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमने खतरनाक आतंकियों की सूचि भी तैयार की है।

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कल शाम सीआरपीएफ के एक जवान के सहीद होने के बाद श्रधांजलि समारोह में विजय कुमार ने संवादाताओं से बात करते हुए बयान दिया कि हम आतंकियों को लेकर सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करते हैं और आतंकियों की घेराबंदी कर उनको ठिकाने लगा देते हैं। श्रीनगर में एक ऐसा शहर है जहां आतंकी उपचार, बैठक ,चिकितस्य,ओर पैसा जमा करने के लिए आते जाते हैं श्रीनगर एक ऐसा शहर है जो नार्थ ओर साउथ कश्मीर को जोड़ता है इसलिए शायद ही यहां आतंकियों से छुटकारा मिल पाए।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी ने गलवान घाटी की अघोषित यात्रा की, सीडीएस बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएस नरवाना भी मौजूद…

मालबग के ऑपरेशन की सूचना देते हुए विजय ने कहा कि दो आतंकी मालबग में छुपे हुए हैं। तब CRPF श्रीनगर पुलिस ने वहां आपरेशन को अंजाम दिया जिसमें कुछ समय तक पुलिस और आतंकियो के बीच मुठभेड़ चली जिसमे CRPF का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो आतंकियो को निस्तनाबूत कर लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here