उत्तरप्रदेश: थाने के बाहर सिपाही को Instagram Reel बनाना पड़ गया भारी, SSP ने लिया ये एक्शन

0
ssp suspended the constable who made instagram reels outside the police station
ssp suspended the constable who made instagram reels outside the police station (Image Credit: Social Media)

आजकल सभी को रील्स बनाने का शौक चढ़ा हुआ है बता दें कि बच्चे बूढ़े जवान सभी रील्स के शौकीन हुए जा रहे हैं वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम में रील्स बनाने वाले एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है जहां पर एक पुलिसकर्मी की रील्स इतनी वायरल हुई की यह वीडियो उसके वरिष्ठ अधिकारी ने देख ली जिसके बाद उस पर कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष ने तुरंत सस्पेंड कर दिया बताया जा रहा है कि सस्पेंड पुलिसकर्मी का नाम रमेश है|

वह अतरसुइया थाने में पुलिसकर्मी है बता दे कि रमेश कुमार ने अपनी एक इन स्टाइल इंस्टाग्राम में वर्दी के साथ और एक और अन्य युवक के साथ रील्स बनाई थी जिसके बाद उसने इसे अपनी इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था बताया जा रहा है कि उसकी इतनी वायरल हुई थी उसके एसएसपी ने यह वीडियो देख लिया जिसके बाद एसएसपी ने उसे लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया।

बता दे कि इंस्टाग्राम में अपलोड किए हुए इससे रील्स में रमेश कुमार एक अन्य युवक का हाथ पकड़कर एक फिल्मी डायलॉग मार रहे हैं उन्होंने इस रिल्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था जिसके बाद यह रेल उनके एसएसपी शैलेश पांडे ने देखी और पुलिसकर्मी को इस लापरवाही के कारण तुरंत सस्पेंड कर दिया बताया जा रहा है कि सस्पेंड के साथ-साथ उन पर अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here