राजधानी दिल्ली: लगातार बीते कुछ दिनों में चीन-भारत के बीच में नई नई खबरें देखने को मिल रही है। दोनों देश सीमाओं पर चाक चौबन्दी लगातार कर रहे हैं। इस दौरान चीन की सैन्य तैनाती के बाद भारत ने पूर्वी लद्दाख में अपनी सबसे बड़ी सैनिक तैनाती कर दी है। और इस तैनाती के बाद केवल पूर्वी लद्दाख में ही 4 डिवीज़न तैनात हो गयी है जो बहुत बड़ी तैनाती कहि जाती है बता दें कि 1 डिवीज़न में लगभग 10 हज़ार से 20 हज़ार के बीच में सैनिक होते हैं। आपकी जानकारी के लिये यह भी बता दें कि मई के महीने में यहां सिर्फ 1 divison ही तैनात थी जो अब बढ़कर 4 डिवीज़न हो गयी है।सूत्रों के हवाले से यह डिवीज़न उत्तर प्रदेश राज्य से ले जाई गयी जिसको पूर्वी लद्दाख मैं तैनात किया जाएगा साथ ही इनका तोपखाना भी लद्दाख पहुंचाया जाएगा।बता दें कि लद्दाख में चीन से लगभग 856 km की सीमा लगती है जो काराकोरम दर्रे से शुरू होकर चुमुर तक खत्म होती है।
भारतीय सेना को आशंका है कि इस 856 km के दायरे में चीन कहीं भी घुसपैठ कर सकता है।इसलिए भारत सीमा की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहता है।सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि सीमा के पास चीन की सैन्य तैनाती पर भारतीय सुरक्षा बलों की पैनी नज़र है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जहां भारत और चीन के बीच में विवाद को लेकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सैन्य ओर कूटनीतिक स्तर पर वार्ता चल रही हैं वहीं चीन लगातार सीमा पर तैनाती बढ़ाता जा रहा जिसके पीछे चीन कुछ अलग करने की सोच रहा है। हमको सचेत रहने की आवयश्कता है।