Home उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुई पिथौरागढ़ की दीपिका चंद,...

अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुई पिथौरागढ़ की दीपिका चंद, आप भी दे बधाई

0
Deepika Chand of Pithoragarh selected for Under-19 women's cricket team, congratulations to you too
Deepika Chand of Pithoragarh selected for Under-19 women's cricket team, congratulations to you too (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड की बेटियां पूरे देश भर में अपना नाम रोशन कर रही है चाहे अधिकारी पद हो या खेलकूद सभी में उत्तराखंड की बेटियां आगे हैं वहीं इसी कड़ी में बता दें कि अंडर-19 क्रिकेट महिला टीम के लिए उत्तराखंड से पिथौरागढ़ की दीपिका चंद्र का सिलेक्शन हुआ है उनके सिलेक्शन से उन्होंने पूरे प्रदेश और अपने परिजनों को गौरवान्वित किया है।

बता दें कि इस बात की जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने दी है उन्होंने कहा कि अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए दीपिका चंद समेत 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है बता दें कि दीपिका चंद ग्राम सिरकुच पिथौरागढ़ की निवासी है

 वह क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत हैं बता दें कि उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम से मैच खेलने के लिए बंगाल की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है बताया जा रहा है कि पहला मैच 14 सितंबर को है

जिसमें उत्तराखंड अंडर 90 महिला क्रिकेट टीम की महिला बैट्समैन ओपनर दीपिका चंद्र है प्रदेश के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं वही उन्होने अपने सिलेक्शन होने का श्रेय अपने कोच और परिजनों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here