
करण राजदान की निदेशक में बनी हुई फिल्म हिंदुत्व भारतीय सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसी दौरान मंगलवार को फिल्म निर्देशक एवं लेखक करण राजदान से मुलाकात की
बता दें कि इसी दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में निर्देशक एवं लेखक करण राजदान ने अपनी आगामी मूवी हिंदुत्व का पोस्टर जारी किया वहीं मुख्यमंत्री जी ने फिल्म निर्देशक करण राजदान के साथ इस पोस्टर को रिलीज किया और उनके साथ बातचीत की।
कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में कई बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है हमारी सरकार यह प्रयास कर रही है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज उत्तराखण्ड में शूट हो सके।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह कश्मीर फाइल्स और पृथ्वीराज चौहान जैसी फिल्मों को देख चुके हैं वह हिंदुत्व मूवी भी जरूर देखने जायेगे।
वहीं इस दौरान फिल्म निर्देशक करण राजदान ने कहा कि हिंदुत्व फिल्म हिंदुओं के मूल्यों का प्रदर्शन करेगी इसके साथ ही इस फिल्म में उत्तराखंड के कुछ दृश्य भी मौजूद हैं जो कि उत्तराखंड के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।





