उत्तराखंड में समूह ‘ग’ की 23 भर्ती परीक्षाएं करवाएगा UKPSC, देखिए परीक्षाओं की लिस्ट

0
UKPSC to conduct 23 Group 'C' recruitment examinations in Uttarakhand, see list of examinations
UKPSC to conduct 23 Group 'C' recruitment examinations in Uttarakhand, see list of examinations (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग की बैठक 10 सितंबर को हुई थी जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए बता दें कि इससे पूर्व कैबिनेट ने एक बैठक बुलाई थी।

जिसमें कैबिनेट में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला लिया था कि जितने भी परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संपन्न कराता था अब वह लोक सेवा आयोग आयोजित करवाया जिसके बाद 10 सितंबर को लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ आयोग की बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि जो भी 23 तारीख की गई है उसे लोक सेवा आयोग जल्द ही आयोजित करवाएगा।

इसी बीच सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अध्यक्ष शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने समूह ग के अंतर्गत आने वाली सभी भर्तियों की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को दे दी है बता दें कि यह 23 परीक्षाएं 

 पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी/दूरसंचार पुलिस, स्केलर राजस्व उपनिरीक्षक/लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक/प्रयोगशाला सहायक(समस्त विभाग), राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम, निकाय संस्थान, मानचित्रकार/सर्वेयर(समस्त विभाग/राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम/निकाय/संस्थान, वन आरक्षी, अवर अभियंता, अनवेक्षक कम संगणक, पुलिस आरक्षी-पीएससी/आईआरबी/अग्निशामक, उपनिरीक्षक पुलिस/अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, कृषि/पशुपालन, उद्यान(स्नातक), सहकारिता पर्यवेक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक/दुग्ध पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार/लेखा निरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक, सहायक लेखाकार, व्यवस्थापक/व्यावस्थाधिकारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here