केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत लगाने को लेकर विवाद, तीर्थ पुरोहितों ने रुकवाया काम

0
Controversy over applying gold layer in the sanctum sanctorum of Kedarnath temple, know the reason
Controversy over applying gold layer in the sanctum sanctorum of Kedarnath temple (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड देवभूमि की शान केदारनाथ मंदिर के गर्भ ग्रह के चारों ओर सोने की परत लगाए जाने का निर्माणाधीन कार्य हो रहा है बता दे कि इससे पहले यहां पर चांदी उपयोग किया जा रहा था।

महाराष्ट्र के एक भक्त मंदिर के गर्भ ग्रह के अंदर के लिए सोना भेंट किया है वही इस संपूर्ण निर्माणाधीन कार्य का विरोध किया जा रहा है केदारनाथ धाम के पुरोहित इस बात का विरोध कर रहे हैं की मंदिर के अंदर सोने की परत ना लगाई जाए

तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि इस प्रकार मंदिर के पौराणिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यदि फिर भी यह निर्माण किया गया तो हम इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे और इसका पूर्ण रूप से विरोध करेंगे

अगर तब भी बात नहीं बनी तो हम भूख हड़ताल भी करेंगे बता दें कि केदारनाथ मंदिर के चारों ओर और चारों स्तंभों पर सोने की परत लगाए जाने का कार्य शुरू हो चुका है बता दें कि अभी वर्तमान में गर्भ ग्रह पर चांदी की परत लगाई गई है

 

 चांदी का वजन 230 किलो का है अगर इस चांदी की परत को सोने की परत से बदला जाए तो इसमें तकरीबन 230 किलो सोना लगेगा वही में बाबा केदार का छत्र और जलहरी भी है जो कि चांदी से बने हुएहैं यह छत्र एवं जल हरि को एक भक्त ने 2017 में भेंट किया था।

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने इस संपूर्ण मामले का विरोध करते हुए अपनी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि सोने की परत अगर जबरदस्ती लगाई जाती है तो इस प्रकार से यह हमारी पौराणिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ होगा

साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार चार स्तंभों पर सोना चढ़ाना सही नहीं है क्योंकि इन 4 स्तंभों में खुद भगवान विराजमान है अगर फिर भी सोना चढ़ाया गया तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो भूख हड़ताल भी की जाएगी ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here