भारतीय वायु सेना की महिला पायलट्स के हाथ में ‘चिनूक’ की कमान, बेहद खास है ये हेलीकॉप्टर

0
The command of 'Chinook' in the hands of Indian Air Force women pilots, this helicopter is very special
The command of 'Chinook' in the hands of Indian Air Force women pilots, this helicopter is very special (Image Credit: Twitter)

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से 5 मादा और 3 नर चीते भारत लाए गए इन 5 मादा और 3 नर चीतों को भारत के एयरपोर्ट में लाया गया भारतीय एयरपोर्ट से इन चीतों को हेलीकॉप्टर की सहायता से कूनो नेशनल पार्क में ले जाया गया चीतों को एयरपोर्ट से क्रूनो नेशनल पार्क चिनूक हेलीकॉप्टर की सहायता से लाया गया बता दे की पहली बार इस हेलीकॉप्टर की कमान दो महिला पायलटों को सौंपी गई

बता दें कि आमतौर पर यह चिनूक हेलीकॉप्टर की इकाइयां सीमावर्ती क्षेत्र एलएसी के पास तैनात रहती है पहली बार भारतीय वायुसेना ने चिनूक हेलीकॉप्टर की कमान भारतीय महिला पायलटों को सौंपी है ।

बता दें कि भारतीय पायलट स्क्वार्डन लीडर पारुल भारद्वाज और स्वाति राठौड़ में एम आई 17V5 चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ाया बता दें कि वर्तमान में उन्हें चंडीगढ़ और असम में मोहनबाड़ी क्षेत्र में सी एच47 इकाइयों को उड़ाने के लिए भेजा है

भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया हुआ यह चिनूक विमान 650 करोड़ रुपए की लागत से भारत ने अमेरिका से मंगाया है बता दें कि यह सबसे नया विमान है जो भारतीय बेड़े में शामिल हुआ है कुल 15 चिनूक विमान अमेरिका से लिए हैं इनकी गुणवत्ता को देखकर इन्हें सीमावर्ती इलाकों में तैनात किया गया है।

वायु सेना के अधिकारी ने बताया कि चिनूक विमान को उड़ाना इतना आसान नहीं है यह विमान अन्य विमानों से काफी अलग है यह विमान काफी सारे विमानों को अपनी गुणवत्ता के कारण पीछे छोड़ देता है साथ ही इसके अलग-अलग नियंत्रण होते हैं इस विमान को तोपखाने युद्ध के मैदान में आपूर्ति और सैनिकों के परिवहन के लिए प्रयोग किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here