Home उत्तराखंड Ankita Bhandari Murder Case: पुलकित ने उगला राज़, कहा- वो शारीरिक संंबंध...

Ankita Bhandari Murder Case: पुलकित ने उगला राज़, कहा- वो शारीरिक संंबंध नहीं बना रही थी तो..

0
Pulkit Arya statment in Ankita murder case
Pulkit Arya statment in Ankita murder case (Image Credit: Social Media)

अंकिता भंडारी हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने हत्या करने के पीछे कई खुलासे किए हैं बता दें कि पुलकित आर्य ने बताया कि अंकिता रिसॉर्ट के स्पेशल गेस्ट के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना रही थी जिस कारण उसके और अंकिता के बीच 18 सितंबर को विवाद हुआ इसके बाद उन्होंने अंकिता का गुस्सा देख ऋषिकेश लेकर जाने की प्लानिंग बनाई सभी आरोपी ऋषिकेश की तरफ पहुंचे वहां पर पहले तो सभी आरोपियों ने शराब पी फिर बाद में एक बार फिर से अंकिता और पुलकित के बीच झगड़ा शुरू हो गया इसी दौरान अंकिता के साथ सभी आरोपियों ने हाथापाई भी की तभी अचानक आरोपियों ने अंकिता को धक्का दे दिया और वह नहर में गिर गई जिसके बाद सभी आरोपी वापस रिजॉर्ट आ गए

बता दें कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही पूछताछ करने पर आरोपी सौरभ ने बताया कि पुलकित और अंकिता 18 सितंबर की शाम को रिसॉर्ट में ही थे वह झगड़ा कर रहे थे जिसके बाद पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है उसे लेकर ऋषिकेश की तरफ चलते हैं जिसके बाद सभी आरोपी अलग अलग गाड़ियों से ऋषिकेश पहुंचे और ऋषिकेश के बैराज चौकी से तकरीबन 1.5 किलोमीटर दूर पर पुलकित आगे रुका हुआ था पुलकित को रुका हुआ देखकर उसके साथी भी रुक गए जिसके बाद सभी आरोपियों ने शराब पी सभी चीला रोड के नहर पर बैठे थे।

तभी अचानक पुलकित और अंकिता के बीच में एक बार फिर से कहासुनी होने लगी पुलकित ने बताया कि अंकिता उसकी बाते रिसोर्ट के कर्मचारियों से बताती है जब उसे कस्टमर को विशेष सेवा देने के लिए कहा गया तो इस बात पर अंकिता गुस्सा हो गई उसने तीनों आरोपियों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया और पुलकित आर्य को यह धमकी दी कि वह होटल के सारे काले करतूतों की हकीकत सबको बता देगी इसके बाद अंकिता ने गुस्से में पुलकित का फोन चीला नहर में फेंक दिया जिसके बाद अंकिता और सभी आरोपियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और आरोपी ने गुस्से में उसे नहर में धकेल दिया बता दें कि अंकिता एक दो बारी के लिए पानी से ऊपर आकर मदद के लिए चिल्लाई लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की तीनों आरोपी इस घटना के बाद घबरा गए थे तो उन्होंने एक और नई साजिश रची।

क्योंकि अंकिता पुलकित सौरभ और अंकित को रिसॉर्ट से ऋषिकेश की तरफ जाते हुए 2 कर्मचारियों ने देख लिया था इसीलिए आरोपी पुलकित और उसके साथियों ने एक और प्लान बनाया प्लान के अनुसार वह उन्होंने पहले रिसॉर्ट के शेफ मनवीर को कॉल किया और कहा कि 4 आदमियों के लिए खाना बना कर रखना जब सभी आरोपी रिसॉर्ट पहुंचे तो रिसोर्ट में शेफ मनवीर ने आरोपियों को अंकिता के बारे में पूछा लेकिन आरोपियों ने बताया कि वह हमारे साथ नहीं है

प्लान के अनुसार अंकित शेफ मनवीर से अंकिता के लिए खाना लेकर गया और अंकिता के कमरे में रख कर आ गया ताकि रिसोर्ट के किसी भी कर्मचारी को उन पर शक ना हो अगली ही सुबह अंकित गुप्ता और पुलकित हरिद्वार चले गए हरिद्वार से ही पुलकित ने एक नया फोन लिया और उसके साथ जियो का डमी सिम भी खरीदा इसके बाद आरोपियों ने प्लान के अनुसार होटल के कर्मचारी सौरभ बिष्ट को अंकिता के कमरे में जाकर उसका फोन लाने को कहा इसी क्रम में सौरभ बिष्ट अंकिता के कमरे में गया तो उसने देखा कि वहां पर अंकिता नहीं है जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी पुलकित को दी और कुल पुलकित ने अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद आरोपियों ने प्लान बनाया कि तीनों एक जैसा ही बयान देंगे लेकिन जब पुलिस वालों ने सख्ती दिखाई तो सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here