अंकिता भंडारी का अंतिम वीडियो आया सामने भाई ने भेजा था गिफ्ट

0
Ankita Bhandari's last video came in front, brother had given a gift
Ankita Bhandari's last video came in front, brother had given a gift (Image Credit: Devbhumi Darshan)

देश का हर क्षेत्र अंकिता भण्डारी के साथ हुए दुष्कर्म से प्रभावित हुआ है। इसी क्रम में एक अंकिता का पुराना विडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता के लिए उसके भाई द्वारा कपड़े लाए गए थे और वह उन्हे पहनके फोटोस खींचा रही है बता दें कि अंकिता की मां ने यह आखिरी वीडियो बनाया था।

बता दें कि अजय, अंकिता का भाई, दिल्ली में सीए इंटर्नशिप पूरा कर रहा है। अंकिता ने अपने भाई को रक्षाबंधन पर एक राखी भेजी, और अजय ने उसे अपने पसंदीदा रंग के टॉप और जींस से सरप्राइज किए थे , जिसे पाकर अंकिता खुश हो गई थीं।

 अजय का कहना है कि अंकिता को नए कपड़े पहनना बहुत पसंद था। , और वह उसे कपड़े कूरियर से भेजता था। अंकिता की हत्या के परिणामस्वरूप अब पूरे परिवार में शोक की लहर है।

अजय उस राखी को भी देख रहा है जिसे अंकिता ने कूरियर के माध्यम से दिल्ली भेजा था। यह उसकी कलाई के चारों ओर बंधा हुआ है। बता दें कि अजय ने आखिरी बार 17 सितंबर को अंकिता के साथ बात की थी। इस बीच, दुष्टों ने अपने दुष्कर्म को छिपाने के लिए अंकिता भंडारी को मार डाला। अंकिता को मार कर उन्होंने एक माँ, पिता और भाई की आकांक्षाओं को भी मौत के घाट उतारा था

 अंकिता की मां की भी हालत ख़राब है उसकी माँ को थोड़ी देर होश आ जाता है और वह बोलती है, लेकिन अगले ही पल वह फिर से बेहोश हो जाती है बड़ी मुश्किल से उन्हें पानी और दाल पिलाई जा रही है। अजय अपने माता-पिता का समर्थन कर रहा है। पिता न्याय की गुहार लगाते रहते हैं, पूछते हैं कि मेरी बेटी को कब मुआवजा दिया जाएगा और अपराधियों को उनके लिए सजा कब दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here