Home उत्तराखंड उत्तराखंड में पांच सालों में इन जगहों पर बसाएंगे नए शहर, CM...

उत्तराखंड में पांच सालों में इन जगहों पर बसाएंगे नए शहर, CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया पूरा प्लान

0
New cities will be built in these places in Uttarakhand in five years, CM Pushkar Singh Dhami told the complete plan
New cities will be built in these places in Uttarakhand in five years, CM Pushkar Singh Dhami told the complete plan (Image Credit: Social Media)

बता दें कि आने वाले समय में उत्तराखंड को राष्ट्रीय मॉडल बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ बनाने की राह पर हैं।

बता दें कि उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के सभागार मैदान में सोमवार को सीएम धामी ने 543 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनने वाली नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य अपने शहरों के विकास पर विशेष ध्यान दे रहा है । उत्तराखंड के शहर जल्द ही अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करेंगे । इन्हें बनाने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी शक्तिशाली भारत और श्रेष्ठ के विकास के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है प्रधानमंत्री का उत्तराखंड की भूमि से विशेष संबंध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प उत्तराखंड को श्रेष्ठ बनाता है और इसे प्रदर्शित करने के लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग और ईमानदारी से काम करना होगा । कहा कि ऐसा कोई ताकत नहीं हैं जो हमें भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल होने से रोक सके यदि हम सभी एक साथ काम करें और एक ही दिशा में आगे बढ़ें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here