Home टॉप न्यूज़ DG हेमंत लोहिया ने जिस यासिर अहमद को अपने घर में नौकरी...

DG हेमंत लोहिया ने जिस यासिर अहमद को अपने घर में नौकरी पर रखा था उसी ने कर दी हत्या

0
DG hemant lohiya murder
DG hemant lohiya murder (Image Credit: Social Media)

जम्मू कश्मीर के डीजी हेमंत लोहिया को उन्ही के घर में रहने वाले एक युवक ने मार दिया बता दें कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी का नाम यासीन अहमद है वह डीजी हेमंत लोहिया के घर में नौकर का काम करता था बता दे कि आरोपी ने केचप सॉस की बोतल के कांच के प्रयोग से हेमंत लोहिया का गला रेत कर हत्या कर दी थी

जम्मू काश्मीर के जेल महानिदेशक एचके लोहिया की हत्या के आरोप में घरेलू सहायक को मंगलवार को करीब एक घंटे की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया ।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर बताया,” रात भर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू की गई एक बड़ी तलाशी में, डीजी एचके लोहिया के हत्या के मामले में शामिल यासिर अहमद के रूप में पहचाने गए आरोपी हेमंत लोहिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ शुरू हो गई है । जानकारी के अनुसार लोहार को कान्हाचक क्षेत्र के एक खेत से गिरफ्तार किया गया था । 

आरोपी रामबन जिले के हल्ला-ढंडरथ गांव का निवासी है। जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत के लोहिया सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को जम्मू के उदयवाला क्षेत्र में अपने घर में मृत पाए गए थे इस दौरान उनके गले में चोट के निशान थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here