शिक्षक हमारे जीवन में एक आदर्श जीवन और व्यक्तित्व बनाने के लिए जाने जाते हैं स्कूलों में शिक्षक को भगवान के समान माना जाता है लेकिन उधम सिंह नगर के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक हैवानों की तरह छात्र-छात्राओं पर जुल्म करने लगा।
बता दें कि संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल शिक्षक पर आरोप लगाया है कि उनके शिक्षक ने शनिवार को उन्हें डस्टर से मारा जिसके कारण उसके सिर पर चोट आ गई और खून बहने लगा वहीं घटना के बाद अभिभावकों ने तुरंत स्कूल पहुंच कर अपना आक्रोश व्यक्त किया
बता दें कि मामला शनिवार का है जहां पर उधम सिंह नगर के गदरपुर ब्लाक के जयनगर राजकीय इंटर कॉलेज में एक शिक्षक ने 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा को गुस्से में लात मार कर क्लास से बाहर निकाला इसके बाद आरोपी शिक्षक में छात्रा के सिर पर डस्टर मारकर खून निकाल दिया।
मामले में गुस्साए अभिभावकों ने जांच की बात की है सीईओ रमेश चंद आर्य ने गदरपुर खंड विकास अधिकारी को यह जांच सौंपी है और साथ ही साथ 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है
उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा फिलहाल मामले की पूरी जांच पड़ताल चल रही है अगर इस क्रम में शिक्षक आरोपी घोषित होता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।