देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी एसयूवी बाजार में अपना राज कर रही है बिक्री के मामले में मारुति ब्रेजा ने क्रेटा और नेक्सॉन जैसी SUVs को पीछे छोड़ दिया है .वहीं दूसरी तरफ ग्रैंड विटारा की काफी डिमांड है।
26 सितंबर को , मारुति ने औपचारिक रूप से इसकी शुरुआत की। बता दें कि वर्तमान में इसके लिए 60 हजार से अधिक ऑर्डर पेंडिंग पड़ें हैं वहीं पिछले महीने, कंपनी ने उनमें से लगभग 4,800 की बिक्री की ।
अगर आप इस मामले में मारुति से ग्रैंड विटारा खरीदने की योजना बना रहे हैं , तो थोड़ा सा इंतजार करना होगा । यह संभव है कि आपको डिलीवरी के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़े
मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत रुपये से लेकर है। 10.45 लाख से रु. 19.65 लाख।भारतीय बाजार में इसका मुकाबल हुंडई क्रेटा एमजी अस्तर, स्कोडा कौशक और टाइगुन से है ।
ग्रैंड विटारा को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन और टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के बीच अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के सहयोग से बनाया गया था ।टोयोटा ने इसका इस्तेमाल भारतीय बाजार के लिए अपना अर्बन क्रूजर हाईराइडर बनाने के लिए किया था ।