अब आप सिर्फ 25 मिनट में पहुंचेंगे केदारनाथ, उत्तराखंड के सबसे बड़े रोपवे को मिला ग्रीन सिग्नल

0
Now you will reach Kedarnath in just 25 minutes, Uttarakhand's biggest ropeway got green signal
Now you will reach Kedarnath in just 25 minutes, Uttarakhand's biggest ropeway got green signal (Image Credit: Social Media)

बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे अब बनाया जा रहा है जबकि आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है ।राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक ने केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है ।बोर्ड ने रुद्रप्रयाग में 3.5 किलोमीटर लंबे बोर्डवॉक के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है जो रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक चलेगा ।

बोर्ड ने कुछ हद तक हेमकुंड साहिब रोपवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है , भले ही उसने इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय वन्यजीव क्षेत्र में नहीं जोड़ा है ।सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने में 25 मिनट का समय लगता है।

केदारनाथ यात्रा को सुगम और सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड के सबसे लंबे रोपवे सोनप्रयाग-केदारनाथ के निर्माण के लिए डीपीआर विकसित किया है ।

सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे के साथ गौरीकुंड, चीरबासा, लिनचोली और केदारनाथ में चार स्टेशन बनाने की योजना है।उत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण मंत्रालय को पत्र भेजकर रोपवे परियोजना को मंजूरी देने का अनुरोध किया है क्योंकि यह क्षेत्र एक राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य है।

11.5 किलोमीटर लंबे इस रोपवे प्रोजेक्ट पर 950 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है ।रोपवे से आपको सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने में 25 मिनट का समय लग सकता है ।वर्तमान में इसके पास यात्रा करने के लिए 16 किमी लंबा मार्ग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here