भारत में पॉलिटिक्स और भारत के बॉलीवुड में सम्बन्ध बड़ा गहरा है जब देश में कोई भी घटना होती है तो उसमें राजनीति तो अहम भूमिका निभाती है तथा साथ ही बॉलीवुड भी उसमें जल्दी से जल्दी फ़िल्म बनाकर अपनी भागिदारी अदा करता है। इसी बात पर ताज़ा खबर आ रही है कि 21 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प में 20 सैनिकों की सहादत पर अभिनेता अजय देवगन फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
फ़िल्म कृतिक तरण आदर्श के द्वारा यह बात खुलकर सामने आई कि अजय देवगन गलवान घाटी में भारत चीन सैनिको के बीच झड़प में भारत की ओर से शहीद 20 सैनिकों की शहादत पर फ़िल्म बनाएंगे। इन्होंने ट्वीट किया कि अजय देवगन गलवान घाटी में उन 20 सैनिकों के ऊपर फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं जिन्होंने 21 जून की रात को चीनी सेना का बहादुरी से सामना किया। हालांकि 16 बिहार रेजिमेंट के शहीद इन 20 जवानों में बनने वाली फिल्म का टाइटल अभी सोचा नहीं गया है। न ही फ़िल्म की कास्ट सोची गयी है।
अजय रखते हैं ऐसी फिल्म बनाने में दिलचस्पी:-
अजय देवगन ने अपने फिल्मी सफर में अनेकों देशभक्ति की ऐसी सौर्य की गाथाओं में काम किया है। जो कि सत्य घटना पर आधारित हैं। इसलिये अजय की गलवान घाटी में बनाई जाने वाली इस फ़िल्म के ऊपर हैरान होने वाली कोई बात नहीं है। जब से फ़िल्म को लेकर खबर सामने आई है तब से भारत का हर कोई शक्श फ़िल्म देखने के लिए व्याकुल है। औऱ फ़िल्म के आने का इंतज़ार कर रहा है। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान के उरी में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर भी फ़िल्म का निर्माण हुआ था।सूत्र कहते हैं बालाकोट पर भी फ़िल्म बनाई गई थी।यह भी पढ़े:जल्द ही 8 लाख भारतीयों को कुवैत से बाहर निकाला जा सकता है, इसका कारण यह नया कानून होगा…
बता दें कि 21 जून की काली रात को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन ने धोके से निहत्ते भारत के 16 बिहार रेजीमेंट के जवानों पर ख़तरनाक हथियारों से हमला किया लेकिन इन टिड्डियों भारत के वीर सपूतों ने बिना ही हथियार के सबक सिखा दिया जिसमें भारत के 20 जवान सहीद हुए जबकि चीन के 40-50 के बीच में जवांनो की मौत हो गयी। हालांकि चीन ने अभी सटीक जवानों की मौत पर कोई वार्ता नहीं कि है। लेकिन भारत के इन 20 जवानों के पराक्रम पर आने वाली अजय देवगन की इस फ़िल्म का इंतज़ार भारत के हर शख्स को है।यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश रक्षा की कसम खाकर 192 जवान भारतीय थल सेना में हुए शामिल