Home उत्तराखंड छात्रों ने किया बड़ा ऐलान, अंकिता भंडारी के घर से पुलकित आर्य...

छात्रों ने किया बड़ा ऐलान, अंकिता भंडारी के घर से पुलकित आर्य के रिजॉर्ट तक होगी तिरंगा यात्रा

0
Students made a big announcement, tricolor journey will be held from Ankita Bhandari's house to Pulkit Arya's resort
Students made a big announcement, tricolor journey will be held from Ankita Bhandari's house to Pulkit Arya's resort (Image Credit: Social Media)

अंकिता हत्याकांड के बाद गुस्साए छात्रों ने अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की है बता दें कि पूरे प्रदेशवासियों में अंकिता हत्याकांड को लेकर आक्रोश भरा हुआ है सभी चाहते हैं कि अंकिता के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके

 इसी बीच प्रदेश के लोगों का कहना है कि उन वीआइपी के नाम भी बाहर आए जिनके कारण अंकिता की जान गई है इसके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की जा रही है वही छात्रों द्वारा ऐलान किया गया है कि वह अंकिता भंडारी के घर से रिसोर्ट तक एक तिरंगा यात्रा निकालेंगे

वंदे मातरम छात्र संगठन के जितेंद्र पाल पथी और सत्यम शिवम छात्र संगठन के नरेंद्र शर्मा के मुताबिक सीबीआई अंकिता की मौत की जांच नहीं कर रही है इसको लेकर छात्र संघ अब आक्रोशित है।भविष्य में किसी भी बहन या बेटी के साथ ऐसी घटना न हो , यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने कहा कि सभी छात्र संगठन तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेंगे।

अंकिता भंडारी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करने वाले छात्र संगठनों की ओर से तिरंगा यात्रा शुरू करने का फैसला लिया गया है सोमवार को सुबह नौ बजे यात्रा अंकिता के घर से रवाना होकर श्रीनगर होते हुए आरोपी के रिजॉर्ट पर समाप्त होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here