
उत्तराखंड में मंगलवार को एक बहुत बड़ा विमान हादसा हो गया बता दे कि 7 लोगों की इस विमान हादसे में दर्दनाक मौत हो गई बता दे कि हादसा लगभग 11:40 पर हुआ।
वही केदारनाथ में रह रहे संत रामदास महाराज ने घटना पर दुख जताया उन्होंने कहा कि पायलट की हठ के कारण सभी यात्रियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा उन्होंने कहा कि 57 वर्षीय अनिल सिंह इस से विमान के पायलट थे।
उन्हें यात्रियों को गुप्तकाशी की ओर ले जाने की कमान मिली थी टेकऑफ करने से पहले विमान में कुल 5 लोग बैठे थे इसके बाद विमान टेक ऑफ करने ही वाला था लेकिन विमान को वापिस से रोक दिया गया और इसमें एक और यात्री को बिठा दिया गया इस प्रकार कुल 6 यात्री और एक पायलट समेत प्लेन गुप्तकाशी के लिए निकल पड़ा।
इसके बाद विमान अपने स्थान से केवल 400 मीटर की दूरी तक ही गया कि तब तक तेज आवाज के साथ धमाका हो गया और प्लेन दो हिस्सो मे टूटकर जलने लगा बता दें कि इस विमान हादसे में पायलट समेत 7 लोग मौके पर ही मर गए।
हादसे में मरने वालो के नाम निम्नलिखित हैं:–
57 वर्षीय पायलट अनिल कुमार निवासी महाराष्ट्र
25 वर्षीया यात्री उर्वी बरार
30 वर्षीय कुर्ती बरार
26 वर्षीय पूर्वा रामानुज वासी गुजरात,
63 वर्षीय प्रेम कुमार वी 56वर्षीय सुजाता और 60 वर्षीय कला निवासी तमिलनाडु।