उत्तराखंड: दीपावली पर बुझा घर का चिराग, सड़क हादसे में रंजन ठाकुर की मौत

0
Bihar's Ranjan Thakur died in a road accident in Kashipur
Bihar's Ranjan Thakur died in a road accident in Kashipur (Image Credit: Social Media)

काशीपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के पीएचडी छात्र रंजन ठाकुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।ग्राम तीर्थ कौल संदेश भोजपुर बिहार निवासी रंजन ठाकुर (26) पुत्र रामलोचन ठाकुर ने जुलाई माह में पीएचडी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था।

वह रामनगर रोड स्थित देवस्थली कॉलोनी में रहता था। मंगलवार की शाम वह संस्थान से पढ़ाई कर बाइक से कॉलोनी जा रहा था। कुछ दूर चलने के बाद सड़क पर ही किसी अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने घायलों को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी थी।

 बुधवार की सुबह बठिंडा पंजाब के चचेरे भाई हरि राम ठाकुर और दिल्ली की चचेरी बहन विद्यावती पति अजय कुमार के साथ मोर्चरी पहुंचीं.पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उन्हें सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतक रंजन के पिता असम के बड़गाम के डिग्री कॉलेज में पदस्थापित हैं.

मृतक रंजन तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बहन जूली ठाकुर की शादी हो चुकी है। भाई कृष्ण सेना में हैं। वह भी अभी तक अविवाहित है। वह छह महीने पहले ही आईआईएम में पीएचडी करने के लिए यहां आया था।

इससे पहले मृतक रंजन बी.टेक करने के बाद दिल्ली की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। एसआई प्रदीप पंत ने कहा कि मामले में वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. जल्द ही वाहन की पहचान कर ली जाएगी। पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here