Home टॉप न्यूज़ साइकिल रिपेयर करने वाले की बेटी को NASA ने सर्च मिशन के...

साइकिल रिपेयर करने वाले की बेटी को NASA ने सर्च मिशन के लिए चुना, रोज 43 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल आती-जाती थी रितिका ध्रुव

0
Ritika Dhruv selected for NASA's search project
Ritika Dhruv selected for NASA's search project (Image Credit: Twitter)

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की 16 वर्षीय छात्रा रितिका ध्रुव को नासा ने अपने नागरिक विज्ञान परियोजना के लिए चुना है। रितिका ने अंतरिक्ष में ब्लैक होल से आने वाली ध्वनि पर एक प्रस्तुति दी, जिसने आईआईटी बॉम्बे और सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, आंध्र प्रदेश के वैज्ञानिकों को प्रभावित किया।

रितिका जिले के नयापारा स्थित स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की 11वीं की छात्रा है। उन्होंने नासा के क्षुद्रग्रह खोज कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें उनका चयन किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर छात्र को बधाई दी है.

 नासा ने चुने गए 6 छात्रों को अपने सिटीजन प्रोजेक्ट में स्कूली बच्चों को शामिल करने का फैसला किया है। इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए रितिका ने कई स्तरों पर प्रेजेंटेशन दिए।

इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 6 छात्रों का चयन किया गया है, जिसमें रितिका भी एक हैं। वह अब इसरो के साथ एक हफ्ते की ट्रेनिंग लेंगी, जिसके बाद वह नासा के प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी।

बता दें कि रितिका की जिंदगी इतनी आसान नहीं है उसके पिता साइकिल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं वही रितिका भी अपने जिंदगी में सुख सुविधाओं के अभाव के कारण भी निरंतर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।

बता दें कि रितिका का स्कूल 43 किलोमीटर दूर है रितिका रोज अपने स्कूल जाती हैं रितिका के टीचर बताते हैं कि रितिका शुरू से ही साइंस सब्जेक्ट की ओर रुचिवान रही है वह अक्सर साइंस संबंधित सेमिनार में भाग लेती रही हैं वही पूरे देशवासियों को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here