
26 वर्षीय सोमेश्वर ने एक बार फिर से अपने साइकिलिंग टूर के कारण वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है बता दे कि सोमेश्वर बद्रीनाथ धाम के पास बामणी गांव के रहने वाले हैं।
वह अक्सर साइकिलिंग टूर पर जाते रहते हैं इस बार उनका उद्देश्य हिमालय संदेश अमृत यात्रा का है बता दे कि इस यात्रा में सोमेश बद्रीनाथ धाम से 12 ज्योतिर्लिंग के साथ साथ चार धाम होते हुए फिर बद्रीनाथ तक पहुंचेंगे।
यह साइकिल यात्रा तकरीबन 12000 से 13000 किलोमीटर की होगी इसी के बीच में वह प्रदेश के लोगों के साथ उत्तराखंड की वनस्पति और जड़ी बूटियों की जानकारी भी साझा करेंगे बता दें कि इससे पहले भी सोमेश्वर कई बार साइकिलिंग टूर कर चुके हैं।
सोमेश्वर ने 1 नवंबर 2020 को अपनी पहली साइकिल यात्रा शुरू की थी जो कि माणा गांव से कन्याकुमारी तक थी इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने बद्रीनाथ धाम से की थी इस यात्रा को करने के लिए उन्हें 46 दिनों का समय लगा था बता दे की यात्रा की लंबाई 4033 थी।
उस समय उनका उद्देश्य लोगों को नशे ना करने के प्रति जागरूक करना था इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी यात्रा 1 अक्टूबर 2021 को की जो कि 101 दिन की थी इस यात्रा में उनका उद्देश्य संस्कृति भाषाओं की ओर लोगों को आकर्षित करना था।
यह यात्रा 8077 किलोमीटर की थी वही उनकी तीसरी यात्रा बद्रीनाथ धाम से सतोपंथ स्वर्ग रोहिणी तक थी वे अक्सर जन समुदाय के बीच अपने साइकिल यात्रा के कारण मशहूर रहते हैं।





