Home उत्तराखंड उत्तराखंड: देहरादून के 8 स्कूलों ने रचा इतिहास, देश के टॉप 10...

उत्तराखंड: देहरादून के 8 स्कूलों ने रचा इतिहास, देश के टॉप 10 स्कूलों में हुए शामिल

0
8 schools of Dehradun created history, included in top 10 schools of the country
8 schools of Dehradun created history, included in top 10 schools of the country (Image Credit: Social Media)

वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022 –2023 में उत्तराखंड के देहरादून में 8 स्कूलों ने बाजी मारी है बता दे कि इसमें टॉप 10 स्कूलों में से 8 स्कूलों ने रैंकिंग हासिल की है बता दें कि इस रैंकिंग में द दून स्कूल और वेल्हम बॉयज ने नंबर वन रैंक प्राप्त किया है।

 बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में देहरादून के स्कूलों ने अन्य राज्यों के स्कूलों को पछाड़ दिया है वहीं 2023 के एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग में देश के टॉप टेन गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल में देहरादून स्कूलों ने रैंकिंग हासिल की है।

देहरादून के स्कूलों की बादशाह हर श्रेणी में कायम रही है इनमें से वेल्हम गर्ल्स दूसरे नंबर पर है वही इकोल ग्लोबले इंटरनेशनल गर्ल स्कूल तीसरे नंबर पर, हॉप्टाउन गर्ल्स चौथे नंबर पर, यूनिसन वर्ल्ड सातवें नंबर पर, विंटेज हॉल रेजिडेंशियल आठवें नंबर पर, और सिगाली हिल्स गर्ल स्कूल ने दसवीं रैंकिंग हासिल की है वही द दून स्कूल और वेल्हम बॉयज ने बॉयज बोर्डिंग स्कूल में संपूर्ण देश में पहली रैंक हासिल की है।

वही सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल को को बॉन्डिंग कैटेगरी में संपूर्ण देश में चौथी और कासिगा स्कूल को छठी रैंक हाथ लगी है वही बिरला विद्या मंदिर नैनीताल को बॉयज बोर्डिंग कैटेगरी में चौथी रैंक मिली है गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल को पांचवी रैंक और जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल रानीखेत को सातवें रैंक मिली है।

बता दें की एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की ओर से हर साल देश के टॉप टेन अलग-अलग श्रेणी में रैंकिंग मिलती है बता दें कि दून बॉयज स्कूल पहले भी नंबर वन रहा है लेकिन उस समय वेल्हम बॉयज पांच नंबर पर था इस बार द दून स्कूल और वेल्हम बॉयज दोनों ही बॉयज बॉन्डिंग में नंबर वन पर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here