उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में एक 20 सदस्य फैक्ट फाइंडिंग के टीम बनाई गई थी बता दे कि इन टीमों ने अंकिता से जुड़े हर स्थान का दौरा किया।
सबसे पहले टीम ने पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट शहर में अंकिता के गांव का दौरा किया साथ ही उसके माता-पिता से बातचीत भी की वहीं दूसरी टीम ने ऋषिकेश के रिसॉर्ट और बैराज के आसपास जगहों का दौरा किया बता दे मामले की जांच पड़ताल जारी है वहीं महिला संगठन फैक्ट फाइंडिंग टीम ने अंकिता हत्याकांड के मामले में सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने पूछा कि विधायक रेणु बिष्ट कहां है और उन्होंने आनन-फानन में रिसॉर्ट पर बुलडोजर क्यों चलाया ?
उन्होंने बताया कि पुलकित ने जमीन अवैध रूप से ली है बता दे कि पुलकित ने आयुर्वेदिक फैक्ट्री के नाम पर यह जमीन ली थी फैक्ट फाइंडिंग टीम ने यह सवाल उठाया कि उत्तराखंड में जमीनों के खरीद में यह फर्जीवाड़ा कैसे हो रहे हैं ?
वहीं टीम ने रेनू बिष्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने रिसोर्ट को समय से सील क्यों नहीं किया? अगर हम रिसोर्ट को समय से सील कर दे तो आरोपी पर और मजबूत शिकंजा कस सकता था क्या रेनू बिष्ट मिटाने की साजिश कर रही हैं?
वही महिला संगठन ने पुलकित आर्य के खिलाफ भी सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया
अंकिता भंडारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी महिला संगठनों सवाल उठाए कि डॉक्टर की टीम में कोई भी गायनाकोलॉजिस्ट क्यों नहीं था?
वही महिला संगठन ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि जिस दिन रिसॉर्ट में ध्वस्तीकरण हो रहा था उस दिन भी वहां पर रेणु बिष्ट भी मौजूद थीं वही मामले में एक और ताजा अपडेट सामने आ रही है बता दें कि वनत्रा रिसोर्ट के पास की फैक्ट्री में आग लगी है सभी इस बात से हैरान है कि यह आग कैसे लगी ? या यह कोई साजिश तो नहीं ?






