Home उत्तराखंड उत्तराखंड: धीरेंद्र रावत की Dream-11 से चमकी किस्मत, जीते 1 करोड़ रूपए

उत्तराखंड: धीरेंद्र रावत की Dream-11 से चमकी किस्मत, जीते 1 करोड़ रूपए

0
Dhirendra Rawat of Uttarakhand won 1 crore rupees in Dream 11
Dhirendra Rawat of Uttarakhand won 1 crore rupees in Dream 11 (Image Credit: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: जहाँ टी-20 वर्ल्ड कप में एक तरफ क्रिकेट के धुरंधर मैदान पर चौके-छक्के उड़ा रहे हैं तो वहीं क्रिकेट के कुछ ऐसे फैन भी हैं जो अपनी बुद्धिमानता से ड्रीम ११ पर टीम बनाकर विजेता बन रहें हैं। 

टीहरी गढ़वाल के धरेंद्र रावत की रातों रात किस्मत चमक गयी। वह कुछ ही समय से ड्रीम ११ में दांव लगा रहे थें। टिहरी गढ़वाल के धीरेंद्र रावत वह उन खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं जिन्होंने ड्रीम इलेवन ऐप पर अपनी एक फैंटेसी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं।

उन्होंने हाल ही में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम बनाई थी। जिसे जीत कर उन्होंने १ करोड़ की राशि अपने नाम कर ली। धीरेंद्र रावत चंबा के दिगोल गांव के बेहद साधारण परिवार में रहते हैं। कुछ ही समाय से वे ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर दांव लगा रहे थे और इस बार सचमुच उनकी किस्मत चमक गई।

उनको धन राशि जीतने की नोटिफिकेशन मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सा पहाड़ में एक साधारण जीवन बिता रहे धरेंद्र को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि वो एक करोड़ रुपये का इनाम जीत चुके हैं।

उन्होंने नोटिफिकेशन के बाद जब अपना अकाउंट चेक किया तो उनके अकाउंट में 70 लाख रुपये आ चुके थे। और बीते २४ घंटे के अंदर ही उन्हें पूरी धन राशि पहुंचा दी गयी है तथा टैक्स के रूप में 30 लाख रुपये काटे गए हैं, लेकिन 70 लाख रुपये उनके खाते में आने से वे बेहद प्रसन्न हैं।

इसके अलावा उत्तराखंड के और भी कई लोग ड्रीम इलेवन ऐप व् माय सर्कल ऐप पर फैंटेसी टीम बनाकर लाखों-करोड़ो जीतें हैं। २०२२ में ही पिथौरागढ़ के हरीश कन्हैया ने भी ड्रीम इलेवन ऐप से 1 करोड़ रुपये की धन राशि अपने नाम की थी।

इसके अलावा उत्तराखंड के छोटे से गांव बरीनाग में रहने वाले हरीश जो की चाय बेचकर अपने परिवार की गुजर-बसर चलाते थे, अप्रैल में उनकी किस्मत ने उन्हें बेहद ही बड़ा उपहार दिया और वे भी १ करोड़ ड्रीम ११ पर टीम बना कर जीत गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here