आए दिन उत्तराखंड मे बदमाशों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। कभी खुलेआम बस में घुसकर लूटपात की कोशिश करना तथा कभी एक पुलिस वाले के घर में घुसकर पत्नी की हत्या कर लूट करना। ऐसी ही एक खबर राज्य के उधम सिंह नगर से सामने आ रही है।
जहां मध्य रात्रि में एक लकड़ी से भरे ट्रक ने पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया, पुलिस कांस्टेबल अपने साथियों के साथ चुकटी स्थित टोल के पास वाहन चेक कर रहे थे इसी दौरान वहां एक लकड़ी से भरा ट्रक (नंबर UK 06 CA7713) को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया परंतु ट्रक चालक ने पुलिस वालों को देखकर अपनी स्पीड कम करने के बजाए रफ्तार बढ़ा दी और ट्रक को सामने खड़े पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट की तरफ काट दिया।
लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बचने का पूरा प्रयास किया लेकिन ट्रक की तेज रफ्तार होने के कारण उन्हें सम्भलने का मौका ना मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर चौकी के चौकी प्रभारी सुनील सिंह बिष्ट मध्य रात्रि अपने दो साथियों लक्ष्मण सिंह बिष्ट व किशोरी को लेकर वाहन चेकिंग के लिए टोल पर गए थे।
जिस दोरान यह हादसा हो गया। घायल लक्ष्मण सिंह बिष्ट को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अफरा-तफरी का लाभ उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दि है।






