
रविवार रात करीब 11:30 कोतवाली क्षेत्र में पंजाब रोडवेज की एक बस को 4 बदमाशों ने रोककर कंडक्टर से पैसों का थैला छीनने का प्रयास किया।
जिसको देख बस चालक सीट छोड़कर लुटेरों से भीड़ गया तभी उनमें से एक लुटेरे ने बस चालक के सिर पर बोतल से वार किया, और उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। लेकिन बस कंडक्टर और बस चालक की दिलेरी के कारण लुटेरे पैसों का थैला छीनने में असमर्थ रहे।
कंडक्टर और बदमाशों के बीच झड़प को देखकर कुछ यात्रियों ने भी आकर लुटेरों का विरोध किया यह देख सारे बदमाश बस से नीचे उतर गए और बस पर पथराव शुरू कर दिया। तथा मौके पर फरार हो गए, गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने इस मामले के बारे में पड़ताल शुरू कर दी है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालना भी शुरू कर दिया है। पुलिसकर्मियों ने बस कंडक्टर के हिम्मत की सराहना करते हुए का लुटेरों को जल्द से जल्द सजा देने का आश्वासन दिलाया है।





