राज्य की नैनीताल शहर से भू माफियाओं की मनमानी और मारपीट की खबर सामने आई है।जहां भू माफियाओं द्वारा हाथपाई कर लड़की को पीटने का मामला सामने आया है।लड़की बेहद गंभीर रूप से घायल है।
दरअसल मामला नैनीताल शहर के हरतोला गांव का है जहां गांव में जमीन को लेकर भू माफियो और गांव के ही निवासी तारा दत्त तिवारी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था।
भू माफियाओं ने इसी बीच घर में घुसकर उनको धमकी दी ।और तारा दत्त की बेटी पर हमला किया। जिसमें बेटी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।बेटी की बहुत बुरे तरीके से पीटा ।जिसके बाद लड़की के पिता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वायरल वीडियो में लड़की बुरी तरह से दर्द से कराहती दिखाई दे रही है। परिवारजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां लड़की का इलाज जारी है।
तारा दत्त तिवारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें उन्होंने बेटी के साथ हुई मारपीट का जिक्र किया है साथ ही पुलिस प्रशासन और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मामले को संज्ञान में लेने और भू माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
जिला नैनीताल के ग्राम हरतोला की घटना की एक वीडियो सामने आई है जो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही है @nainitalpolice_ @DM_NAINITAL कृपया संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें । pic.twitter.com/GRubnd27aF
— Mohit S Bisht💎 (@uttrakhandii) November 9, 2022
बता दे की तारा दत्त की पत्नी ने भी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गई तो पुलिस ने उन्हें शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। ऐसी हालात में उत्तराखंड पुलिस पर भी काफी सवाल उठते हैं कि आखिर क्यों वह भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कदम क्यों नहीं उठा रही है और उनका साथ क्यों रही है।
बताते चले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी साथ ही कहा कि आरोपी रवि बिष्ट और सचिन बोरा समेत अन्य आरोपीयो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच अभी जारी है।






