Home टॉप न्यूज़ शादी की बात पर आफताब ने श्रद्धा के किए 35 टुकड़े, हर...

शादी की बात पर आफताब ने श्रद्धा के किए 35 टुकड़े, हर रात जंगल में फेंकता था 2 अंग

0
Shraddha madan murder case
Shraddha madan murder case (Image Credit: Social Media)

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने हत्या की आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। आफताब ने बेहद बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और उसके बाद धीरे-धीरे करके टुकड़ों को जंगल में फेंक रहा था। काफी छानबीन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

 जानकारी के मुताबिक श्रद्धा मुंबई की रहने वाली थी।आफताब और श्रद्धा एक साथ मुंबई के किसी कॉल सेंटर में काम करते थे धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदल गई जब श्रद्धा के घर वालों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने श्रद्धा के इस फैसले को नकार दिया। जिसके बाद श्रद्धा और आफताब दोनों दिल्ली आ गए ।और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा होना शुरू कर हो गया जिसके बाद आफताब ने आपा खोकर बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर दी श्रद्धा के परिवारजनों ने बताया कि उनकी बेटी और उनकी फोन के जरिए बातचीत होती रहती थी परंतु काफी समय से श्रद्धा से बात ना होने के कारण श्रद्धा के पिता ने आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आफताब की खोजबीन शुरू की। पुलिस के हाथ लगते ही आफताब ने बताया कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है 

और बताया कि श्रद्धा की हत्या उसने गला घोंटकर की जिसके बाद उसने डेड बॉडी के 35 टुकड़े कर दिए।लेकिन कुछ टाइम बाद उससे बदबू आने लगी जिसके बाद उसने टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया ।वह अलग-अलग दिन एक-एक करके टुकड़ों को जंगल में फेंक के आता था । आरोपी ने बताया कि वह 18 दिन तक उन टुकड़ों को एक-एक करके जंगल में फेंकता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here