Home उत्तराखंड उत्तराखंड: भालू के आतंक से गांव वाले परेशान, भेड़ चरा रहे युवक...

उत्तराखंड: भालू के आतंक से गांव वाले परेशान, भेड़ चरा रहे युवक पर हमला कर चेहरे और पैरों का मांस नोच खाया

0
Bear attacked a young man grazing sheep in Bageshwar
Bear attacked a young man grazing sheep in Bageshwar (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में आए दिन जंगली जानवरों के हमले की खबर सामने आती रहती है अभी कुछ समय पहले तक गढ़वाल के कई इलाकों में गुलदार गुलदार के हमले की खबर सुर्खियों में बनी थी।

अभी ताजा मामला भालू के हमले का आया है।राज्य के बागेश्वर जिले से जंगली भालू के हमले की खबर सामने आई है। घटना जिला बागेश्वर के कपकोट तहसील के भनार गांव निवासी 55 वर्षीय शेर सिंह पर भालू ने अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शेर सिंह जंगल में अपनी भेड़ बकरियां चरा रहे थे। तभी अचानक से उन पर भालू ने हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद शेर सिंह ने शोर मचाना शुरू किया शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और शेर सिंह को किसी तरह भालू से बचाया। 

 आनन-फानन में उन्हें नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन शेर सिंह की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। भालू ने शेर सिंह के हाथ पैर और मुंह का मांस नोच दिया जिससे काफी मात्रा में उनका खून बह गया था।पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायल शेर सिंह का परिवार बेहद गरीब है।गांव वालों ने शासन प्रशासन से शेर सिंह के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी है और सरकार से भालू के हमले से निजात पाने के लिए उसे पकड़ने की गुहार लगाई है।हमले के बाद से आसपास के गांव में भी डर का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here