
राज्य की बेटियों के आए दिन हर छेत्र में सफलता हासिल करने की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है इसी बीच टिहरी गढ़वाल जनपद की रहने वाली पूजा सिंह का चयन जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासीन में हुआ है।
पूजा की इस सफलता ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है ।मूल रूप से पूजा सिंह टिहरी गढ़वाल जनपद के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव की रहने वाली है।
पूजा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही है । एटलासिन कंपनी ने पूजा को सालाना 84 लाख का पैकेज ऑफर किया है ।
पूजा के पिता पेशे से ठेकेदार हैं।पूजा की इस सफलता से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भी खुशी की लहर है । पूजा को यह सफलता अपनी लगन और कड़ी मेहनत के बदौलत हासिल हुई है।
पूजा ने अपनी इस सफलता से अपने माता पिता को गर्वित किया है।पूजा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है ।साथ ही पूजा के परिवारजनों और क्षेत्र के लोगों ने पूजा की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है।





