चमोली हादसा: पल भर में छिन गईं 12 जिंदगियां, 10 सीटर वाहन में थे 17 लोग, छत पर बैठे लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

0
The reason for the Chamoli road accident came to the fore
The reason for the Chamoli road accident came to the fore (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के चमोली जनपद में हुए भयावह सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार हादसा उरगम पल्ला मोटर मार्ग पर हुआ जहां सवारियों से भरी मैक्स 500 मीटर खाई में समा गईं।

बताया जा रहा है कि हादसा मैक्स के ओवरलोडिंग के कारण हुआ। मैक्स में कुल 17 लोग सवार थे जिसमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और अन्य 5 लोगों ने मैक्स से कूद कर अपनी जान बचाई।

बताया गया की बीते शुक्रवार को एक मैक्स चमोली के जोशीमठ से किमाणा गांव के लिए निकली।जिसमे 17 लोग सवार थे। पल्ला गांव के समीप पहुंचते मैक्स ओवरलोडिंग के कारण चढ़ाई पार नहीं कर पाई। जिसके बाद 2 लोग मैक्स को रोकने के पत्थर लगाकर वाहन को रोकने उतरे।

लेकिन दुर्भाग्यवश max तेजी से नीचे सरकने लगी। जिसके बाद चालक ने भी अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे 500 मीटर नीचे खाई में गिर गया।

जिसमें 3 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई और 2 लोग जो मैक्स को रोकने के लिए उतरे थे बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने देर रात तक शवों निकाला। अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here