नेपाल ने पिथौरागढ़ के धारचूला सीमा के पास से अपनी दो चौकियों को पीछे हटाया। इन दिनों जहां भारत का चीन और पाकिस्तान से तनाव बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं नेपाल भी भारत के साथ तनाव बढ़ाता ही जा रहा है। इसी बीच खबर आयी है कि नेपाल ने अपनी 6 नयी चौकियों में से 2 चौकियों को पीछे हटा दिया है। आपको बता दें, नेपाल ने अभी भी सीमा पर 8 चौकियों को तैनात कर रखा है। बताया जा रहा है कि नेपाल की जनता भारत के साथ तनाव से खुश नहीं है। तनाव का कारण केवल नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को बताया जा रहा है। भारत के साथ तनाव बढ़ाने के कारण, खुद केपी ओली के पार्टी के लोग ही उनसे अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा मांग रहे हैं।
यह भी पढ़े: डीजे ब्रावो ने किया “हेलीकॉप्टर 7” गाना रिलीज, धोनी की सफलता में दादा का बताया बड़ा योगदान
इसी बीच कुछ लोगों का मानना है कि अपनी सीट बचाने के लिए केपी ओली ने दो चौकियों को धारचूला में सीमा के पास से पीछे हटाया है। नेपाल की सत्ता में कभी भी उलटफेर होने की संभावना है। क्योंकि नेपाल के प्रधानमंत्री की कम्युनिस्ट पार्टी के 40 सदस्यों में से 30 सदस्य केपी ओली का इस्तीफा चाहते हैं। एक ओर कुछ लोग भारत नेपाल के बीच तनाव का कारण भारत द्वारा एक सड़क उद्धघाटन को बता रहे हैं। बता दें, भारत ने धारचूला कस्बे से लिपुलेख दर्रा को जोड़ने के लिए एक सड़क का निर्माण किया था। और यही माना जा रहा है कि इसी सड़क निर्माण के कारण नेपाल और भारत के रिश्ते में कड़वाहट आयी है।