Home उत्तराखंड उत्तराखंड की बस में गढ़वाली गाना गाता हुआ बच्चा रातों रात हुआ...

उत्तराखंड की बस में गढ़वाली गाना गाता हुआ बच्चा रातों रात हुआ वाईरल, सुनने वाला हर कोई कर रहा मदद की गुहार

0
Child singing Garhwali song in Uttarakhand bus went viral overnight, watch video
Child singing Garhwali song in Uttarakhand bus went viral overnight, watch video (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार शहर से एक मासूम बच्चे का दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कैसे लगभग 10, साल का मासूम बच्चा ढोलक बजाकर गाना गाकर कुछ पैसे इकट्ठे कर रहा है।

यह बच्चा कोटद्वार में जगह-जगह बस में चढ़कर ढोलक बजाकर गढ़वाली गानों के साथ लोगों का मनोरंजन कर रहा है जिसके बदले उसे कुछ पैसे मिल सके और वह अपना जीवन यापन कर पाए। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बच्चे के टैलेंट की खूब तारीफ की

लोगों ने बच्चे के प्रति सहानुभूति जताकर कहा कि जिस उम्र में उसके हाथों में कॉपी पेन होना चाहिए था उस उम्र में उससे घर की आर्थिक स्थिति और मजबूरी ने ढोलक थमा दिया।

अभी कुछ समय पहले ही किसी व्यक्ति ने बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके बाद से वीडियो वायरल है। इंटरनेट पर लोगों ने बच्चे का टैलेंट देख कर उसकी खूब सराहना की। बच्चे ने अपना नाम शिवा बताया है। और वह रोजाना ऐसे ही ढोलक बजाकर और गढ़वाली गाने गाकर कुछ पैसे कमाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here