राज्य के हरिद्वार जनपद से अक्सर बच्चों को अगवा करने की खबर सामने आती रहती है कुछ समय पहले भी हरिद्वार नगर से काफी संख्या में मासूम बच्चों के गायब होने की खबर सुर्खियों में बनी थी हालांकि अभी बीते कुछ समय से इन मामलों में कमी देखने को मिली थी।
लेकिन आज फिर नगर से 8 माह के मासूम बच्चे के गायब होने की खबर से इलाके में डर का माहौल बन गया है।मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का है। जहां लगभग सुबह के 9:30 बजे 8 माह का मासूम बच्चा चोरी हो गया।
बच्चे की मां ने बताया कि सुबह उनके घर पर शनि दान के लिए एक साधु आया था और उसने उसे ₹5 दे दिए जिसके बाद वह छत में कपड़े सुखाने चली गई। लेकिन जब नीचे आकर देखा तो बच्चा गायब था।
बच्चे की मां ने बताया कि सिर पर पगड़ी और पीली धोती पहना एक साधु घर पर आया। और उसने उसे ₹5 दी जिसके बाद राखी अपने काम में लग गई और कपड़े सुखाने छत में चली गई। नीचे कमरे में 5 वर्षीय बेटी दिव्या खेल रही थी और 8 माह का मासूम दिवांग सो रखा था।
जब राखी ने नीचे कमरे में आकर देखा तो बच्चा गायब था था।जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने पूरे जिले भर में अलर्ट कर दिया है साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।






