उत्तराखंड की नैनीताल जनपद के लालकुआ रेलवे स्टेशन में वाणिज्य अधीक्षक को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों ₹7000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
रिश्वतखोरी का मामला तब सामने आया जब बीते 7 दिसंबर को बरेली के रहने वाले एक व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रेन में माल बुकिंग के द्वारा संबंधित वाणिज्य अधीक्षक रिश्वत लेता है। और उससे भी हावड़ा ट्रेन में माल बुकिंग के दौरान वाणिज्य अधीक्षक ने उससे ₹7000 की मांग करी थी।
जिसके बाद मामले की जांच के लिए देहरादून पुलिस टीम और दिल्ली से सीबीआई की टीम ने लालकुआ रेलवे स्टेशन में छापा मारा जिसमें वाणिज्य अधीक्षक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
वाणिज्य अधिकारी से सीबीआई की टीम ने कई घंटों तक पूछताछ की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर देहरादून ले जाया गया। आरोपी को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें आगे की कार्रवाई जारी है।