देश भर में मशहूर उत्तराखंड के ब्लॉगर सौरव जोशी ने उत्तराखंड के बारे में कुछ ऐसा कहा कि जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।सौरव का यूट्यूब पर सौरव जोशी ब्लॉग्स के नाम से चैनल है। उनके चैनल पर कई मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
सौरव उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हैं हाल में ही उन्होंने अपने एक वीडियो में कहा कि हल्द्वानी को लोग मेरी वीडियो के कारण जानने लगे हैं इससे पहले हल्द्वानी को कोई नहीं जानता था।
मेरी वीडियो से लोग उत्तराखंड के बारे में सर्च करते है। सौरभ जोशी की इस इस वीडियो के बाद कॉन्ट्रोवर्सी हो गई जिसमें कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि इससे पहले तो उत्तराखंड कहीं नक्शे में था ही नहीं और उत्तराखंड की खोज भी सौरव जोशी ने ही की है।
कुछ अन्य लोगों ने कहा कि सौरभ जोशी से अपने ब्लॉग में गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा तो बोली नहीं जाती और हल्द्वानी को जानने का श्रेय खुद को दे रहे हैं।
सौरभ जोशी ने यूट्यूब के माध्यम से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। वे एक डेली ब्लॉगर है। इससे पहले भी कई ब्लॉगर ने सौरभ जोशी को घमंडी कहा है। उनका कहना है कि जब भी उनसे मिलने जाते हैं तो हमेशा मिलने से मना कर देते हैं।उनके अधिकतर ब्लॉक उनके घर से संबंधित ही होते हैं जिसमें उनके दो छोटे भाई और उनकी छोटे से डॉगी और उनकी से रिलेटेड ही वह वीडियोस बनाते हैं
उनकी वीडियो वायरल होने के बाद कहीं लोगों ने उनको ट्रोल करते हुए वीडियोस बनाए हैं जिसमें बताया जा रहा है कि उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर पहले उत्तराखंड में था ही नहीं जब से सौरभ जोशी ने ब्लॉग बनाना स्टार्ट किया वह उत्तराखंड में शिफ्ट हो गया है।।






