खबर रुड़की शहर से है जहां भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर के आगे रेलवे द्वारा पिलर लगा दिए गए है।रेलवे विभाग द्वारा रुड़की के ढंडेरा इलाके में ये पिलर अपनी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण हटाने के लिए लगाए गए हैं।
बता दे की रेलवे की जमीन पर काफी समय से लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ था जहां पर कहीं कुछ जगह लोगों द्वारा पार्किंग एरिया बना दिया गया था और कुछ जगह कूड़ा फेंक दिया जाता है।
साथ ही कई लोगों द्वारा इस जमीन पर अपने घर के बाहर का गेट बना दिया जाता था जिसके बाद रेलवे ने सख्ती दिखाते हुए अपनी जमीन पर सीमेंट के पिलर खड़े कर दिए हैं। इसी क्षेत्र के अंतर्गत ऋषभ पंत के घर के सामने का एरिया भी आता है।
उनके गेट के बिल्कुल पास से भी रेलवे द्वारा सीमेंट के पिलर खड़े कर दिए हैं साथ ही सख्त निर्देश भी दिए हैं कि जो इन पिलर को हटाने या उखाड़ने की कोशिश करेगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि काफी लोगों ने इसका विरोध भी किया ।लेकिन रेलवे वरिष्ठ खंड अभियंता बृजमोहन सिंह और रेलवे सुरक्षा बल तथा पुलिस लाइन कोतवाली के द्वारा रेलवे की जमीन को अपने कब्जे में लेकर उसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है साथ ही रेलवे द्वारा जमीन पर नजर रखने के लिए कर्मचारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।






