उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद से एक मुर्गी की हैरान कर देने वाली खबर आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है।खबर है कि अल्मोड़ा के भिकियासेन विकासखण्ड में एक मुर्गी ने 1 दिन में 31 अंडे दिए जिसको देखकर हर कोई हैरान है।
यहां तक कि पशुपालन विभाग तक यह खबर पहुंचने पर विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है।जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा की भिकियासेन के बसोट गांव के रहने वाले गिरीश चंद्र ने मुर्गी पालन शुरू किया उनके पास 2 मुर्गियां है जिनमें से एक मुर्गी ने पिछले 4 दिन में 44 अंडे दिए।हालांकि मुर्गी बाकी दिन सामान्य रूप से 1,2 अंडे प्रतिदिन दिया करती थीं।
लेकिन बीते रविवार को मुर्गी ने 1 दिन में सुबह से शाम तक 31 अंडे दे दिए। गिरीश ने बताया की रविवार के दिन सुबह मुर्गी ने 4 अंडे दिए जैसे जैसे दिन ढलता रहा मुर्गी लगभग हर घंटे अंडे दे रही थी शाम को जब उन्होंने देखा और अंडो को गिना तो उन्हें 31 अंडे मिले जिसे देखकर उन्हें खुशी के साथ आश्चर्य भी हुआ।
श्री चंद्र बताते हैं कि बीते शनिवार को भी मुर्गी ने 5 अंडे दिए जबकि अगले दिन सोमवार को मुर्गी ने 6 अंडे दिए।गिरीशचंद्र भी हैरान है कि हैरान है कि मुर्गी 1 दिन में 31 अंडे कैसे दे सकती है।
बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी मुर्गी मूंगफली और लहसुन खाती है।और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है हर कोई इस खबर को सुनकर आश्चर्य चकित है।साथ ही मुर्गीपालक को भी यह किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है।






